Free Free Free ! अब लॉकडाउन में देखने मिलेंगे ये चैनल

जानलेवा कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ने से देश में लॉकडाउन है। जिससे सभी लोग अपने घरों में ही है और टीवी, इंटरनेट पर मूवीज, वेब सीरीजदेख अपने समय का गुजारा कर रहे हैं। कईलोगों के घर के

Loading

जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने से देश में लॉकडाउन है। जिससे सभी लोग अपने घरों में ही है और टीवी, इंटरनेट पर मूवीज, वेब सीरीज देख अपने समय का गुजारा कर रहे हैं। कई लोगों के घर के टीवी में चुनिंदा टीवी चैनल है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) ने डीटीएच और केबल नेटवर्क कुछ चैनल 2 महीने के लिए मुफ्त में दिखाने का आदेश जारी किया है। 

IBF ने आदेश जारी करने के बाद अब सोनी नेटवर्क का सोनी पल, जी टीवी का जी अनमोल और कलर का कलर्स रिश्ते जैसे चैनल दो महीने के लिए मुफ्त में देखे जा सकेंगे। IBF ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। 

बता दें कि, इससे पहले TATA Sky ने अपने उपभोगताओं के लिए फिटनेस चैनल फ्री में दिखाना शुरू किया था। 

उपरोक्त सभी चैनल खरीदने पर ही देखे जा सकते थे। सोनी पल 1 रुपए, स्टार उत्सव 1 रुपए, जी अनमोल 0.1 रुपए और कलर्स रिश्ते चैनल को मात्र 1 रुपए में ख़रीदा जा सकता था। लेकिन अब यह दो महीने के लिए मुफ्त है।