Downtown Picture, Galaxy
Photo : NASA

    Loading

    केप केनवरल (अमेरिका). अमेरिकी अंतरिक्ष एजेसी नासा (NASA) ने हमारी आकाशगंगा (Galaxy) के प्रचंड और अति उर्जावान “डाउनटाउन” की एक शानदार तस्वीर जारी की है। “डाउनटाउन” आकाशगंगा की वह जगह है जो इसके बिल्कुल केन्द्र में है।

    यह तस्वीर पिछले दो दशकों से पृथ्वी का चक्कर लगा रहे ‘चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी’ द्वारा किए गए 370 ‘ऑब्जर्वेशन’ का नतीजा है। इसने मिल्की वे (आकाशगंगा) के केंद्र में अरबों सितारों और ब्लैक हॉल्स की तस्वीरों को खींचा, जिसके बाद यह तस्वीर सामने आई है।

    इस तस्वीर को खींचने में दक्षिण अफ्रीका के एक रेडियो टेलिस्कोप का भी योगदान है। मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञानी डैनियल वांग ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान घर पर रहते हुए इस पर काम करते हुए एक साल बिताया।

    वांग ने एक ईमेल के जरिए बताया, “इस तस्वीर में हमे जो दिख रहा वह हमारी आकाशगंगा के डाउनटाउन का प्रचंड या अति ऊर्जावान पारिस्थितिकी तंत्र है।”