Realme U1 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, ऑफर 29 फ़रवरी तक

आगर आप एक नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन खरीदने का विचार कर रहे है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। कंपनी ने अपने स्मार्टफ़ोन Realme U1 की कीमतें कम कर दी है। आपको बतांदे कि Realme U1 की कीमत 29 फ़रवरी 2020

Loading

आगर आप एक नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन खरीदने का विचार कर रहे है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। कंपनी ने अपने स्मार्टफ़ोन Realme U1 की कीमतें कम कर दी है। आपको बतांदे कि Realme U1 की कीमत 29 फ़रवरी 2020 तक ही कम की गई है।

Realme U1 वेरिएंट
7,999 रूपये में Realme U1 का 3GB RAM/32 GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगा।
9,999 रुपये में Realme U1 4GB RAM/64 GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगा।

यहां उपलब्ध होंगा फ़ोन
Realme U1 स्मार्टफ़ोन Realme की आधिकारिक वेबसाइट www.realme.com पर उपलब्ध होंगा। ज्ञात रहे कि यह फ़ोन सिर्फ सिमित समया यानी 29 फ़रवरी 2020 तक ही मिलेंगा।

क्या थी इस फ़ोन की पहले की कीमत ?
याद दिला दे कि यह फ़ोन 18 नवंबर 2018 को लांच किया गया था। कंपनी ने इस 3GB Ram/32 GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फ़ोन को 9,999 रूपये में लांच किया था। वही U1 4GB Ram/64 GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को 11,999 रुपये में लांच किया था। इसके मुकाबले अब यह फ़ोन काफी सस्ता मिल रहा है। अगर आप नया एंड्राइड फ़ोन खरीदना चाहते है या फिर किसी को यह फ़ोन गिफ्ट देना कहते है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है।

Realme U1 के स्पेसिफिकेशन
Realme U1 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

Realme U1 में 6.3 इंच का फुल-एचडी + (1080×2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 2.5 डी कर्व्ड ग्लास, गोरिल्ला ग्लास 3, 409ppi की पिक्सल डेनसिटी।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो P70 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसे ARM G72 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 3GB और 4GB RAM ऑप्शन के साथ आता है। और इस फ़ोन में 3500 Mh की दमदार बैटरी है।

कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Micro-USB Port, OTG सपोर्ट और 3.5 MM हेडफोन जैक शामिल है।

इस Realme U1 फ़ोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं, इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।