Samsung Galaxy A50 हुआ 6001 रुपए सस्ता, जाने नई कीमत

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy A50 की कीमत कम कर दी है। सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इस फोन की 6001 रुपए कम की है। यहफोन ई-कॉमर्स

Loading

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy A50 की कीमत कम कर दी है। सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इस फोन की 6001 रुपए कम की है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A50 कीमत (Samsung Galaxy A50Price)

  • 4GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए
  • 6GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए

आपको बतादें कि पहले 4GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपए और 6GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,000 रुपए थी।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy A51 बाजार में लॉन्च किया है। इसी कारण कंपनी ने Samsung Galaxy A50 की कीमत कम कर दी है।

Samsung Galaxy A50 स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A50 Specification)
इस फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल)सुपर एमोलेड इंफीनिटी-U डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित नए वन यूआई पर चलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर है। इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो इस फोन में ब्लूटूथ, Wi-Fi, एफएम रेडियो और LTE और VoLTE सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy A50 कैमेरा (Samsung Galaxy A50 Camera)
इस फोन में तीन रियर कैमेरे है। इसके बैक पैनल पर 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।