Google जल्द ही मोबाइल सर्च रिजल्ट के लिए नया डिज़ाइन तैयार करने वाला है। कंपनी मोबाइल के लिए सर्च इंजन इंटरफ़ेस को फिर से डिज़ाइन कर रही है। द वर्ज (The Verge) के मुताबिक, रीडिज़ाइन का नेतृत्व एलेयन चेंग (Aileen Cheng) कर रहे हैं। उन्होंने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि, "हम सर्च इंजन को थोड़ा सरल बनाना चाहते हैं, ताकि यूज़र्स जल्दी और आसानी से चीज़ों को सर्च कर पाएं।" वहीं द वर्ज के अनुसार, आने वाले दिनों में Google अपग्रेड रोल आउट हो जाएगा।
टेक्नॉलजी
Published: January 24, 2021 03:23 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
