Loading

मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप्लिकेशन स्नैपचैट ने ‘Friend Check Up’ नाम से एक नया फीचर पेश किया है। द वर्ज के मुताबिक, स्नैपचैट पर अगर आप अपने फ्रेंड लिस्ट में किसी को जोड़ते हैं तो वह आपके स्नैपचैट मैप सेटिंग्स के द्वारा आपकी स्टोरीज़ और लोकेशन को एक्सेस कर पाएंगे। अगर यूज़र्स इस फीचर का उपयोग करते हैं तो यह प्लेटफ़ॉर्म को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकता है। द वर्ज की मानें तो, स्नैपचैट का यह फीचर एंड्राइड यूज़र्स के लिए आने वाले हफ्तों में पेश किया जाएगा, वहीं IOS यूज़र्स के लिए इसे आने वाले महीनों में विश्व स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।