20,000 रुपये के अंदर के बजट में 8GB RAM वाले टॉप 5 फ़ोन

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल सभी लोग अपने कम से कम बजट के अनुसार अच्छा एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। और जहां ऑफर की बात आती है तो हर कोई ऑफर में स्मार्टफोन खरीदना चाहेगा। हम आपको ऐसे ही ऑफर

Loading

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल सभी लोग अपने कम से कम बजट के अनुसार अच्छा एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। और जहां ऑफर की बात आती है तो हर कोई ऑफर में स्मार्टफोन खरीदना चाहेगा। हम आपको ऐसे ही ऑफर और 20,000 से कम रेंज में फ़ोन बताने वाले है। जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़े ताकी आपको सभी फोन्स में से बेस्ट फ़ोन चुनने में आसानी होंगी।

Realme 5 Pro
Realme कंपनी ने Realme 5 Pro की कीमत काम कर दी है। इसमें 1,000 की कटौती हुई है। यह फोन 4GB, 6GB, 8GB वेरिएंट के अनुसार Realme की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। ख़ास बात यह है कि अगर आपके पास एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसमें 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेंगी।

Realme 5 Pro कीमत
4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये।
6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये।
8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये।

Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme 5 Pro में 6.3 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4,035mAh की बैटरी है। इस फ़ोन में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है साथ ही इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro
Xiaomi के स्मार्टफ़ोन हमेशा से चर्चा में रहता है। ऐसा ही Xiaomi Redmi Note 8 Pro चर्चा में रहा है। यह फोन 6GB, 8GB वेरिएंट के साथ Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर आप ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेंगा। वही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते समय मी एक्सचेंज के जरिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेंगा। बगैर ब्याज वाली सुविधा भी ग्राहकों के लिए है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro कीमत
6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये।
6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये।
8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये।

Vivo S1 Pro
Vivo ने इस स्मार्टफ़ोन में डायमंड आकार वाला रियर कैमरा सेटअप दिया है। और लोगों काफी पसंद आ रहा है। यह फ़ोन 8GB वेरिएंट के साथ 10,990 रूपये में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध है। ख़ास बात आपको बतादें कि अगर आप एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर इस्तेमाल करते है तो आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेंगी वही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मनेगा। जबकि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको 14,050 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Vivo S1 Pro स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन S1 Pro ग्लोबल वेरिएंट Android 9 Pie पर आधारित फनटच OS 9.2 पर चलता है। इस फ़ोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। इस फोन में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। वहीं इस फ़ोन में 4,500 mAh की बैटरी है।

Oppo F15
Oppo का यह फ़ोन काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन की ख़ास बात करें तो सिक्योरिटी के हिसाब से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए है। यह फ़ोन 8GB वेरिएंट के साथ 19,990 रूपये में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है। इस फ़ोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। 

खास बात बतादें कि अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेंगा। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेंगा। अगर आप एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेंगी। वही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट और बगैर ब्याज वाली आसान ईएमआई की सुविधा भी है।

Oppo F15स्पेसिफिकेशन
Oppo F15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर चलता है। इस फ़ोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है। इस फ़ोन में 4,000 mAh की बैटरी है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Realme XT
कंपनी ने यह स्मार्टफ़ोन आम लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए लांच किया है। फोन 4GB, 6GB, 8GB वेरिएंट के अनुसार फ्लिपकार्ट, अमेजन और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ख़ास बात यह है कि अगर आपके पास एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसमें 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेंगी। वही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेंगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट और बिना ब्याज वाली ईएमआई भी है।  

Realme XT कीमत
4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये।
6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये।
8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये।

Realme XT स्पेसिफिकेशन
यह फोन एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित  ColorOS पर चलता है। फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल् स्टोरेज 128 जीबी तक है। इस फ़ोन में 4,000 mAh की बैटरी है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।