FAU-G गेम का वीडियो टीज़र जारी, देगा PUBG को टक्कर, जानें कब होगा लॉन्च

Loading

लोकप्रिय गेम PUBG के बैन होने के बाद से ही स्वदेशी गेम FAUG काफी चर्चे में रहा है। बता दें कि PUBG के बैन होने के बाद इस गेम को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी। वहीं अब FAU-G गेम को बनाने वाली कंपनी nCore Games ने ऐलान कर दिया है कि इस गेम को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्चिंग की तारीख बताई नहीं गई है। 

FAU-G बनाने वाली कंपनी nCore Games ने ऑफिशियल Twitter हैंडल से बीते रविवार को एक ट्वीट कर कहा है कि, अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय पाती है, प्रकाश हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करता है। ऐसे में फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स को विजय के लिए शुभकामनाएं दीजिए। वहीं कंपनी ने के को-फाउंडर Vishal Gondal ने दावा किया कि यह गेम दूसरे इंटरनेशनल गेम जैसे PUBG को टक्कर दे सकता है।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट-
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर FAUG Games का टीज़र जारी किया है। टीज़र वीडियो में कुछ सैनिकों के ग्राफिक्स को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने हथियारों से युद्ध लड़ रहे हैं। लेकिन यह हथियार कौन से होंगे इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल यह गेम अभी डेवलपिंग स्टेज में है।