जल्द ही मल्टीपल डिवाइसेज़ में खुलेगा वॉट्सऐप

Loading

वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए आई एक नई खबर। अब इसके यूज़र्स अपने अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज़ में खोल पाएंगे। यह फीचर जल्द ही आने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रही है, वहीं इसकी टेस्टिंग फाइनल स्टेज पर है। हालांकि, अभी इस फीचर की फंग्शनल टेस्टिंग बाकी है।

WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर के बीटा डिवाइसेज़ पर जल्द ही यूज़र्स के लिए अपडेट किया जा सकता है। वहीं स्क्रीनशॉट से ये साफ है कि बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। साथ ही इससे मैक ओएस डिवाइस कनेक्ट है।

4 डिवाइस पर होगा ओपन-
वॉट्सऐप के इस फीचर से यूज़र्स एक समय में अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइस से एक साथ कनेक्ट कर करके इस्तेमाल कर पाएंगे। अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एंड्रॉयड के साथ आईओएस डिवाइस पर एक साथ ओपन कर पाएंगे। आपको बता दें कि अभी वॉट्सऐप को स्मार्टफोन के अलावा सिर्फ एक डिवाइस पर ही ओपन कर पाते हैं। वहीं अभी कंपनी ने द्वारा यह नहीं बताया गया है कि मल्टीपल डिवाइस में वॉट्सऐप को कैसे लॉगइन करें।