दिग्गज कंपनी Apple, अपने Apple मैप्स के लिए दुर्घटना, खतरा और स्पीड चेक रिपोर्टिंग ला रही है। द वर्ज की मानें तो, यह फीचर फ़िलहाल iOS 14।5 बीटा वाले यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है और यह Google मैप्स में मौजूद यूज़र्स-रिपोर्टिंग सुविधाओं के जैसी है। वहीं जब कोई व्यक्ति इस फीचर का यूज़ कर रहा होता है, तो दूसरा व्यक्ति नई रिपोर्ट के लिए नीचे दिए गए बटन ट्रे को प्रेस कर सकता है और यह चुन सकता है कि वह किस तरह की घटना या खतरे की सूचना दे रहा है। साथ ही सिरी का यूज़ करके कोई भी यह कर सकता है।
टेक्नॉलजी
Published: February 11, 2021 12:17 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
