Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomiने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi10, Mi10 Pro लॉन्च कर दिए है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट दिया गया है। यह फोन्स

Loading

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomiने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi10, Mi10 Pro लॉन्च कर दिए है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट दिया गया है। यह फोन्स Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलते हैं। कंपनी ने फिलहाल यह दोनों फोन्स चीन में ही लॉन्च किए है। सटीक जानकारी के लिए पूरी खबर पढें।

Xiaomi Mi10 Price
कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में उपलब्ध है। इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। फिलहाल इस फोन को आज से ही चीन में प्री-आर्डर किया जा सकेगा। 

8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी करीब (40,000 रूपए) है।
12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानी करीब (43,000 रुपए) है।
12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी करीब  (60,000 रुपए) है।

यह भी पढ़े : इस वेलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड/पति को दे ये शानदार गिफ्ट

Xiaomi Mi10 Pro Price
कंपनी ने इस फोन को भी तीन वेरिएंट में उतारा है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स पर्ल व्हाइट और स्टैरी ब्लू में उपलब्ध है। इसकी सेल 18 फरवरी से शुरू होगी। फिलहाल इस फोन को आज से ही चीन में प्री-आर्डर किया जा सकेगा।

8GB RAM / 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 यानी करीब (50,000 रूपए) है।
12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानी करीब (55,000 रुपए) है।
12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी करीब  (60,000 रुपए) है।

यह भी पढ़े : इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को दे iPhone 11 Pro, बंपर डिस्काउंट

Xiaomi Mi10 Specification
इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 865 प्रोसेसरमौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। फोन में 4,780mAh की दमदार बैटरी है, 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा यह फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। 

Xiaomi Mi 10 Camera
इस फोन में चार रियर कैमरे है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आप इसमें 8K क्वालिटी की वीडियो शूट कर सकते है।

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+, Galaxy S20 Ultra लॉन्च, 108MP कैमरा मौजूद

Xiaomi Mi10Pro Specification
इस फोन में भी 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है।जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में भी Qualcomm का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 865 प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी है, 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Xiaomi Mi10Pro Camera
इस फोन में भी चार रियर कैमरे दिए गए है। 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर है। 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। कैमरे की ख़ास बात करें तो इसमें 8K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है।