PM Narendra Modi
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सर्विस (5G Service) लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बाबत केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

    जिसमें यह भी बताया गया कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, PM नरेन्द्र मोदी आगामी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं को शुरू करने जा रहे हैं।

    MODI

    बिजनेस के परिदृश्य में देखें तो रियालंस जियो का कहना है वह जल्द-से-जल्द देश के 1,000 शहरों में 5जी की कवरेज को पूरा करने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, जियो के पास कई तरह के बैंड वाले 5जी के सबसे ज्यादा बैंड्स उपलब्ध हैं। 

    जान लें कि, जियो ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम की बोली लगाई है। वहीं दूसरे नंबर पर Airtel है और तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया है। जियो के नेटवर्क पर 5जी की अच्छी स्पीड मिलने की भी उम्मीद है, क्योंकि जियो ने मिड बैंडविद्थ वाले स्पेक्ट्रम को खरीदा है जबकि एयरटेल ने sub-GHz (700 MHz) स्पेक्ट्रम को भी खरीदा हुआ है।