File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि फेसबुक (Facebook Name Change) ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर अब मेटा (Meta) कर दिया है।  वैसे इससे पहले कई बार खबरें आई थी कि फेसबुक एक नए माम के साथ रीब्रांड करने की योजना बना रहा है। अब फेसबुक मेटा के नाम से जाना जाएगा।  

    ज्ञात हो कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने गुरूवार को एक बैठक के बाद कंपनी के नाम में बदलाव का ऐलान किया है। नाम बदलने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। कंपनी नए नाम के जरिये उसे एक अलग पहचान दिलाना चाहती है। इसे सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा नहीं जाना चाहिए ऐसा कंपनी का कहना है। 

    गौर हो कि फेसबुक द्वारा नाम बदलने के बाद अब कंपनी का पूरा फोकस एक मेटावर्स को बनाने पर है। जिसके माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड की शुरूआत होगी जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग टूल का उपयोग किया जा सकेगा। वैसे फेसबुक सहित अन्य कंपनियों के लिए मेटावर्स की परिकल्पना करना बहुत मोटिवेशनल है। क्योंकि इसके जरिये कई चीजों के लिए अवसर पैदा होंगे।