apple

    Loading

    नई दिल्ली.  जहाँ एक तरफ आजApple लॉन्च इवेंट में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है।  वहीं इस बेहतरीन सीरिज में अब चार मॉडल iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max बाजार में पेश किए गए हैं।  गौरतलब है कि इस फोन को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही है।  इतना ही नहीं अब ट्विटर पर भी #iPhone13 हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है।  

    Courtsey: Gadgets 360

    इसके सतह ही अब कंपनी ने चारों फोन की कीमत के साथ-साथ इनके स्पेसिफिकेशन्स का भी अब खुलासा कर दिया है।  वैसे पता हो कि एप्पल ने अपने इस आईफोन 13 को लेकर अब तक कुछ भी नहीं बताया था, ऐसे में अब तो आपको भी इस फोन के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी होगी।  तो जनाब आइए आज हम जानते हैं iPhone 13 की कीमत और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में

    Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini हुए लॉन्च

    पता हो कि एप्पल के टिम कुक ने आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को लॉन्च कर दिया है।  वैसे इसका डिजाइन बिल्कुल आईफोन 12 जैसा ही है।  देखते हैं इसके फीचर्स 

    • इस बार आईफोन 13 में 6.1-इंच और 13 मिनी में 5। 4-इंच का डिस्प्ले।  
    • नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप भी लगी है। 
    • पुराने मॉडल की तुलना में 50% ज्यादा फास्ट। 
    • फोन में ट्विन रेयर कैमरा मौजूद। 
    • नया फोन IPS68 रेटिंग के साथ आएगा। 
    • इस फोन में अब 5 रंग पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड भी मिलेंगे। 
    • आईफोन 12 प्रो मैक्स का सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी के साथ।  
    • इसके डुअल-कैमरा सेटअप में नया 12MP वाइड-एंगल कैमरा 

    क्या है Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की कीमत

    वैसे तो Apple ने साल के अंत तक 60 देशों में 200 कैरियर्स को 5G सपोर्ट को दोगुना करने का वादा भी किया है।  वहीं अब iPhone 13 Mini की बैटरी आईफोन 12 मिनी के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी। इसके साथ ही आईफोन 13 की बैटरी आईफोन 12 के मुकाबले 2। 5 घंटे ज्यादा भी चलेगी।  लेकिन साहब बता दें कि, आईफोन 13 मिनी की कीमत 699 डॉलर (51,473 रुपये) से शुरू होती है और वहीं आईफोन 13 की अमेरिका में कीमत 799 डॉलर (58,836 रुपये) से शुरू होती है।  इसके साथ ही ये दोनों फोन के शुरुआती वेरिएंट अब 64GB के बजाय 128GB स्टोरेज के साथ आएंगे। 

    Courtsey: PA Media

    Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max भी अब बाजार में 

    • बता दें कि iPhone 13 Pro की स्क्रीन 6.1 इंच की होगी, आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन भी इतनी ही है।  
    • वहीं iPhone 13 Pro Max की स्क्रीन 6.7 इंच की हैं।  
    • अब नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप भी होगी ।  
    • यह फोन भी IPS68 रेटिंग के साथ आएगा।  यानी पानी और धूल में यह खराब नहीं होगा।  
    • अब फोन में ट्रिपल रेयर सेटअप होगा।  
    • 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 77mm का टेलीफोटो लेंस, मैक्रो फोटोग्राफी के साथ f/1.8 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी होगा। 
    • इसके साथ ही अब तक का सबसे बड़ा सेंसर वाला f/1.5 वाइड-एंगल लेंस भी होगा।  
    • iPhone 13 Pro की बैटरी आईफोन 12 प्रो के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा चलेगी।  
    • वहीं आईफोन 13 प्रो मैक्स की बैटरी आईफोन 12 प्रो मैक्स के मुकाबले 2.5 घंटे ज्यादा चलेगी।  
    • इसके साथ ही iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (73559 रुपये) होगी। 

    तो ज़नाब हमने आपके सामने सभी बातें रख दी हैं जो iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max से मतलब रखती हैं।  एक तरह से देखा जाए तो Apple ने फिर ‘पुरानी बोतल में नई शराब’ परोसी है।  लेकिन  iPhone के दीवानों के लिए इतने सारे फीचर्स वाकई उन्हें इस फ़ोन की तरफ आकृष्ट करेगा।