PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी  आसुस (Asus) ने भारत में अपने तीन नए लैपटॉप (Asus Laptop In India) लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के यह लेटेस्ट लैपटॉप Zenbook 14 Flip OLED, Vivobook S 14 Flip और Vivobook 15 (टच) है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह सभी लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस है और इनमें 15.6 इंच तक की फुल एचडी प्लस LED बैकलिट एंटी ग्लेर आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इन लैपटॉप को आसुस ने दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया है। तो चलिए जानते हैं इन सभी लैपटॉप के बारे में विस्तार से…

    Asus Zenbook 14 Flip OLED के स्पेसिफिकेशन और कीमत

    Zenbook 14 Flip OLED इंटेल कोर i7 और 12th जनरेशन के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 14 इंच की 2.8K OLED टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR5 रैम दी गई है, जो 512 जीबी की SSD स्टोरेज के साथ आती है। इसके साथ ही यूज़र्स को इसमें विंडोज 11 मिलता है। Zenbook 14 Flip OLED में दमदार बैटरी दी गई है, जो यूज़र्स का लंबे समय तक साथ निभाने में सक्षम है। लैपटॉप 360-डिग्री ErgoLift हिंज डिजाइन के साथ आता है। Zenbook 14 Flip OLED लैपटॉप की भारत में शुरुआती कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। 

    Asus Vivobook S14 Flip के स्पेसिफिकेशन और कीमत

    Vivobook S14 Flip में 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका 1920X1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन औहै। इस लैपटॉप में लो लाइट इमीशन के लिए TUF Rheinland का सर्टिफिकेशन दिया गया है। ASUS Vivobook को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। एक में AMD Ryzen 5 5600H और दूसरे में Intel Core i512500H प्रोसेसर दिया गया है। आसुस के Vivobook S14 Flip को 66,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। 

    Asus Vivobook 15 (Touch) के स्पेसिफिकेशन और कीमत

    Vivobook 15 (Touch) में 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप इंटेल कोर i5 और 12th जेनरेशन के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 16 जीबी की LPDDR4 रैम और 512 जीबी की PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मौजूद है। इस लैपटॉप को भारत में  शुरुआती कीमत 49,990 रुपये रखी गई है।