Photo - HP India
Photo - HP India

    Loading

    दिल्ली: आज कल लैपटॉप हर किसी की पसंद होती है पर जब फीचर्स की बात आती है तो सबसे पहले HP का नाम जुबान पर होता है। जी, हां HP ने आज भारत में अपना नया टच स्क्रीन लैपटॉप HP Envy x360 15 लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की OLED टच डिस्प्ले दी है जिसके जरिए आप टाइप, प्ले/पॉज भी कर सकते हैं। HP के इस लैपटॉप में कंपनी ने 12th Gen Intel Core EVO i7 प्रोसेसर दिया है जो Iris ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। इसके साथ ही लैपटॉप में Emoji की-बोर्ड, 5MP IR ऑटो फ्रेम टेक्नोलॉजी के साथ दिया है। HP Envy x360 15 लैपटॉप की कीमत 82,999 है।

    लेटेसी और सेंसिटिविटी इप्रूव 

    12th Gen i5/16/512/FHD 250 nits लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपये और HP Envy x360 15 ew0043tu 12th Gen i5/16/512/OLED लैपटॉप की कीमत 94999 रुपये है। साथ ही इसके HP Envy x360 15 ew0048tu 12th Gen i7/16/1TB/OLED लैपटॉप की प्राइस 11,4999 रुपये है। HP Envy x360 15 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 15.6 इंच की OLED टच डिस्प्ले लैपटॉप में 100 प्रतिशत DCI P3 कलर कैलीब्रेशन दिया गया है। साथ ही इसमें लेटेसी और सेंसिटिविटी इप्रूव की गई है। एचपी के इस लैपटॉप में 12th Gen इंटेल कोर EVO i7 प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड दिया है।

    एचपी पैलेट सॉफ्टवेयर के साथ आता है लैपटॉप

    लैपटॉप एचपी पैलेट सॉफ्टवेयर के साथ आता है इसमें स्केचिंग के लिए कॉन्सेप्ट और फोटो को जल्दी से खोजने और व्यवस्थित करने के लिए एचपी फोटो मैच शामिल हैं। Intel वाई-फाई 6E (2×2) और ब्लूटूथ 5.2 कॉम्बो के साथ तेज़ कनेक्टिविटी, HP फ़ास्ट चार्ज, त्वरित चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी लाइफ़ और 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ को सक्षम बनाता है।