Photo - Lenovo.com
Photo - Lenovo.com

Loading

दिल्ली: अगर आप Lenovo i3 लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ खास ट्रिक्स हैं। इस लैपटॉप (Laptop) को अब आप होली ऑफर के तहत बंपर डिस्काउंट (Discount) के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप कम कीमत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो पेश हैं कुछ खास ट्रिक्स। 

कई बैंक ऑफर्स भी

इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप इसे आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप Amazon से Lenovo V15 Intel Core i3 ऑर्डर (Order) कर सकते हैं। इस लैपटॉप की कीमत 89 हजार 870 रुपये है। 64% डिस्काउंट के बाद आप इसे 31 हजार 999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही कई बैंक ऑफर्स (Bank Offer) भी दिए जा रहे हैं। अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) के जरिए भुगतान करते हैं तो आप ईएमआई ऑप्शन (EMI Option) भी चुन सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है। लेनोवो (Lenovo) के लैपटॉप हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। क्योंकि, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस लैपटॉप में 256 जीबी एसएसडी हार्ड डिस्क दी गई है।

5 घंटे का बैटरी बैकअप

कोई भी लैपटॉप खरीदते समय बैटरी बैकअप (Battery Backup) बहुत जरूरी होता है। क्योंकि, लैपटॉप का बैटरी बैकअप जितना अच्छा होता है, वह उतना ही लंबा चलता है। इस लैपटॉप में 5 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। लेनोवो लैपटॉप 1 साल की वारंटी (Warrenty) के साथ आता है। लैपटॉप इस बॉक्स में बैटरी, चार्जर और यूजर मैनुअल के साथ आता है। लेकिन, इस लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप Amazon पर अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करते हैं तो आप 15,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए पुराना लैपटॉप अच्छी कंडीशन में होना चाहिए।