DGFT, commerce ministry, Global Trade Research Initiative, Ajay Srivastava, co-founder of GTRI, Commerce Ministry will give easy license] Technology News

    Loading

    नई दिल्ली. टेक कंपनी Microsoft ने अपना शानदार लैपटॉप लॉन्च (Microsoft Laptop Launch) कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस Surface Laptop 4 है, जिसे कंपनी ने अमेरिका (America), जापान (Japan) और कनाडा (Canada) के बाज़ारों में पेश किया है। यह लैपटॉप शानदार फीचर्स (Features) के साथ आता है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि यह लैपटॉप दो स्क्रीन साइज (Two Screen Size) के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही पावरफूल प्रोसेसर (Powerfull Process) पर आधारित है। इसके अलावा यह आपको दमदार साउंड एक्सपीरियंस भी देगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Features-
    Microsoft Surface Laptop 4 दो स्क्रीन साइज 13.5 और 15 इंच में लॉन्च किया गया है। इसके 13.5 इंच और 15 इंच के मॉडल में 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई7-1185G7 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप के दोनों स्क्रीन वैरिएंट्स में दमदार बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस लैपटॉप के 13.5 स्क्रीन मॉडल की बैटरी सिंगल चार्ज में 19 घंटे का बैकअप प्रदान करेगी, जबकि 15 इंच स्क्रीन मॉडल की बैटरी 17.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

    Price-
    Microsoft Surface Laptop 4 के 13।5 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 75,200 रुपये है। यूज़र्स को इस कीमत में AMD Ryzen 5 + 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि इसके Intel Core i5 + 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 डॉलर यानी करीब 97,700 रुपये) है। वहीं, 15 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 1,299 डॉलर यानी लगभग 97,567 रुपये है।