
नई दिल्ली: टेक कंपनी न्वाइज (Noise) ने अपना शानदार डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह डिवाइस स्मार्ट वॉच न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा 2 (Noise ColorFit Ultra 2) है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह वॉच आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Features
न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। इसकी बॉडी में स्टेनलेस स्टील का यूज़ किया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट मॉनिटर दिए गए हैं।
Battery And Other Features
अन्य फीचर्स के तौर पर न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा 2 में वेदर, क्विक रिप्लाई, वर्ल्ड क्लॉक, म्यूजिक, कैमरा, स्टॉक, फ्लैश लाइट, स्मार्ट डीएनडी, कैलकुलेटर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें बेहतर पावर बैकअप के लिए दमदार बैटरी मिलेगी, जिसे लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।
Price
न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में 4,499 रुपये की कीमत ,इ लॉन्च किया गया है। यह वॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूज़र्स इस वॉच को जेट ब्लैक, नेवी गोल्ड, ऑलिव ग्रीन और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।