
नई दिल्ली: अक्सर लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आता है कि, अगर कभी फ़ोन (Phone) चोरी हो जाए तो उसका पता कैसे लगाए? अपने फ़ोन के सारे डिटेल्स को कैसे हटाए? अपने बैंक डिटेल्स (Bank Details) और निजी जानकारी को कैसे बचाए? इस तरह के कई सवाल सबके मन में उठने लगते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि, अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाए तो किस तरह अपने फ़ोन के बैंक डिटेल्स को बचा सके।
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप बचा सकते हैं अपने बैंक डिटेल्स…
अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो जल्द से जल्द आप अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर दें। जिसे आपका हर ऐप भी ब्लॉक हो जाता है। यानी कोई भी ओटीपी के जरिए आपके डिटेल्स आया ऐप्स को एक्सेस न कर सके। आप नए सिम कार्ड पर हमेशा वही नंबर जारी करवा सकते हैं। इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपकी प्राइवेसी और मोबाइल वॉलेट को बचाया जा सकता है।
जब सिम ब्लॉक करने के बाद ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का एक्सेस रुक जाता है, तो चोर एक अन्य फीचर यूपीआई पेमेंट के साथ पैसा चोरी करने का प्रयास करता है। जिस पर यूज़र्स का ध्यान जाना बेहद जरुरी है। जितनी जल्दी हो सके इसे डीएक्टिवेट कर दें।
मोबाइल वॉलेट ने लाइफ को आसान बनाया दिया है, लेकिन कभी आपका फोन किसी गलत शख्स के हाथ में चला गया तो Google Pay और Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट भी आपके लिए काफी महंगे साबित हो सकते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द संबंधित ऐप के हेल्प डेस्क से कॉन्टेक्ट करें और कंफर्म करें कि जब तक आप नए डिवाइस पर वॉलेट फिर से सेट नहीं करते तब तक किसी को भी इसका एक्सेस न मिल सके।
इतना ही नहीं, इसके अलावा यूज़र्स को ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि, जल्द से जल्द इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा लें। एफआईआर की एक कॉपी मांगे, जिसे आप तब प्रूफ के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सके जब तक फोन का गलत यूज़ किया जाता है। या फिर सब कुछ करने के बाद भी आपका पैसा चोरी हो जाता है।