एलोन मस्क ने ट्विटर को दी चेतावनी, कहा- नहीं दी फेक अकाउंट की जानकारी तो डील होगी रद्द

    Loading

    नई दिल्ली: स्टार लिंक के मालिक एलोन मस्क ने ट्विटर को बड़ी चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी रेटर्स के अनुसार मास्क ने कहा है कि, अगर सोशल मीडिया नेटवर्क स्पैम और नकली खातों पर डेटा प्रदान करने में विफल रहता है, तो वह ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे से रद्द कर सकते हैं।

    मई महीने में सौदे पर लगाई थी रोक

    ट्विटर इंक से डील तय होने के बाद मस्क ने कंपनी से फेक और स्पैम अकाउंट की जानकारी मांगी थी। जिसको लेकर ट्विटर प्रबंधन और मास्क के बीच विवाद बढ़ गया। जिसको देखते हुए मई महीने में टेस्ला के मालिक ने डील पर रोक लगा दी थी।

    ज्ञात हो कि, मास्क ने अप्रैल महीने में ट्विटर को खरीदने पेशकश की थी। डील तय होने के बाद उन्होंने अपने टेस्ला के शेयर बेचकर पैसे इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया था।