file Photo
file Photo

    Loading

    दिल्ली: वैलेंटाइन्स डे 2023 (Valentine’s Day 2023) के मौके पर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं। हाल ही में वोडाफोन आइडिया के वैलेंटाइन ऑफर (Valentine’s Day Offer) के बाद अब रिलायंस जियो वैलेंटाइन डे ऑफर (Relience Jio Valentine’s Day Offer) की घोषणा की गई है। Jio अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान (349 रुपये और 899 रुपये) के साथ अतिरिक्त डेटा (Extra Data) और अन्य लाभ दे रहा है और वह भी मुफ्त में। अगर आप वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2023) से पहले अपने नंबर के लिए इनमें से एक प्लान लेते हैं, तो आपको टेलीकॉम समेत कई अन्य खास फायदे भी मिलेंगे। यह वैलेंटाइन ऑफर जियो के 349 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान (Recharge Plan) के साथ जारी किया गया है। इस वैलेंटाइन ऑफर के तहत ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 12GB फ्री डेटा, मैकडॉनल्ड्स बर्गर, फ्लाइट्स पर डिस्काउंट, फर्न्स एंड पेटल्स से शॉपिंग करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं इन दोनों प्लान के फायदे…

    349 रुपये का प्लान

    349 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा भी मिलता है। कंपनी की ओर से सिर्फ इस प्लान में 30 दिन यानी एक महीने की वैलिडिटी दी गई है। 75GB डेली डेटा और 12GB ऑफर डेटा के साथ एक महीने में 87GB डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की जा सकती है। 349 रुपये के प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। रिचार्ज में जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

    899 रुपये का प्लान

    Jio के 899 रुपये वाले प्लान पर नजर डालें तो इस रिचार्ज पर रोजाना 2.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है जो करीब तीन महीने है। तो ग्राहक इन 90 दिनों में कुल 225 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकता है और ऑफर में 12 जीबी डेटा 237 जीबी डेटा आता है। कंपनियां अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी दे रही हैं ताकि आप नेटवर्क पर और नेटवर्क के बाहर अनलिमिटेड कॉल कर सकें। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी पाएं। 899 रुपये के इस प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सावन आदि का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।