Instagram
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. दुनिया के कई हिस्सों में गुरुवार को, लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लिकेशन इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है। ये फेमस फोटो/वीडियो शेयरिंग ऐप पिछले एक घंटे से डाउन है। यूजर्स इंस्टाग्राम फीड को पोस्ट करने, साझा करने या रीफ्रेश करने या डीएम नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि भारत में इंस्टाग्राम यूजर्स इस समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं।

    उधर, इंस्टाग्राम डाउन होने के तुरंत बाद कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर अपना गुस्सा हैशटैग ‘#InstagramDown’ के साथ साझा किया। जबकि कुछ यूज़र्स मीम्स और फनी जीआईएफ पोस्ट कर रहे हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंस्टाग्राम 11:45 AM ET के करीब डाउन हुआ। यह समस्या यूएस, साउथ अमेरिका, एशिया और यूरोप में यूजर्स को आ रही है। हालांकि, अभी तक इंस्टाग्राम के डाउन होने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। यह समस्या IOS और एंड्रॉयड दोनों में आ रही है।