5G Jio
File Photo

    Loading

    मुंबई : रिलायंस (Reliance) ने अपने ग्राहकों को दशहरा (Dussehra) के मौके पर बेहद ही खास तोहफा दिया है। दरअसल, रिलायंस जियो आज से True 5G की बीटा सर्विस को चार शहरों में शुरु करने जा रहा है। आज से जियो ट्रू 5G सर्विस (JioTrue 5G service) की सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में मिलेगी। कंपनी के मुताबिक ये सर्विस सही दुनिया की मोस्ट एडवांस 5जी सर्विस होगी। यही वजह है कि इस सर्विस का नाम ट्रू 5G (True 5G) रखा गया है। 

    गौरतलब है की जैसे ही अन्य शहरों में 5जी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा, वैसे ही उन शहरों में भी 5जी सर्विस मिलने लगेगी। आने वाले टाइम में नेटवर्क कवरेज को पूरा करके सभी ग्राहकों को बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस दिया जाएगा। आपको बता दें कि Jio ने अपनी प्रेस रिलीज में Welcome ऑफर का भी जिक्र किया है। 

    जियो TRUE 5G वेलकम ऑफर

    • किसी भी ग्राहक को जियो सिम या हैंडसेट बदलने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें ऑटोमेटिकली 5जी सर्विस मिलने लगेगी।
    • इस ऑफर में ग्राहकों को 1 Gbps+ की स्पीड पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
    • यूजर्स को बीटा ट्रायल के तहत 5जी सर्विस फ्री मिलेगी।
    • ये सर्विस तब तक मिलेगी जब तक कि उस शहर में कवरेज और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर नहीं कर लिया जाता।
    • डिवाइस के जरिए यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए जियो स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों के साथ मिलकर 5G हैंडसेट के लिए काम कर रहा है।