Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट

    Loading

    नई दिल्ली: आज यानी बुधवार 21 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp) ने जानकारी दी है कि, कंपनी (Company) ऐसे आउटेज की जांच कर रही है, जहां यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीमों या ऐप (Microsoft Team and App) पर किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। लोगों ने शिकायत की है कि, उन्हें माइक्रोसॉफ्ट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि, इसकी वजह से कितने यूज़र्स प्रभावित हुए हैं। 

    लोगों द्वारा रात लगभग 10 बजे Microsoft टीम को 4,800 से अधिक समस्याओं की रिपोर्ट मिली है। Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 150 से ज्यादा लोगों ने Microsoft Office 365 में दिक्कत आने की बात की है। 

    जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी कई दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियां भी आउटेज की परेशानी झेल चुकी है। मेटा प्लैटफॉर्म रखने वाले WhatsApp, Instagram और Messenger करोड़ों यूजर्स ने अक्टूबर में करीब-करीब छह घंटे तक इसके काम ना करने की शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, Microsoft कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि, इस दिक्कत को कब तक फिक्स कर दिया जाएगा।