
मुंबई: व्हाट्सएप (Whatsapp) भारत (India) में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया एप (Social Media App) है। व्हाट्सएप के जरिए हम कई सरकारी और निजी कंपनियों से संपर्क (Contact) कर सकते हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप पर अब बिजनेस लोन (Business Loan) भी उपलब्ध है, वह भी चंद सेकेंड में …..
टेंशन लगभग हो गई है खत्म
अक्सर आपको कुछ काम, नौकरी (Job) या छोटे व्यवसाय के लिए लोन (Loan) की आवश्यकता होती है। बैंक (Bank) जाकर लोन लेने में कई महीने लग जाते हैं। यदि उसमें योग्यता है तो लोन मिल जाता है, नहीं तो आपका सारा काम रुक जाता है। लेकिन अब आपकी टेंशन लगभग खत्म हो गई है क्योंकि अब आप जल्दी लोन ले सकेंगे। आप मिनटों (Minute) में लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपके पास सिर्फ एक Android फोन और WhatsApp होना चाहिए। व्हाट्सएप से आप 10 लाख (10 Lakh) तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (Non Banking Finance Company) आईआईएफएल (IIFL) ने व्यवसाय के इच्छुक लोगों को यह सेवा प्रदान (Service Provider) की है। जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने के बाद कंपनी कुछ ही मिनटों में ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराएगी।
व्हाट्सएप से बिजनेस लोन लेने के लिए क्या करें – स्टेप बाई स्टेप सीखें
- अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें। अगर अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर लें।
- इसके बाद मोबाइल फोन के कॉन्टैक्ट्स में +91-9019702184 नंबर सेव करें।
- फिर सहेजे गए नंबर पर “Hi” कहकर एक व्हाट्सएप मैसेज भेजें।
- फिर अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी (Detail) दें या आपको कैसे लोन चाहिए। बाद में आपसे सरकारी डॉक्यूमेंट (Govt Document) मांगे जाएंगे।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई (Verify) के बाद आपका सिबिल स्कोर चेक (Cibil Score) किया जाएगा। उसके बाद आपकी पात्रता (Eligibility) के अनुसार लोन राशि बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
नोट: लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक डिटेल्स देना होगा।
इस तरह आप मिनटों में व्हाट्सएप के जरिए बिजनेस लोन ले सकते हैं। ऐसे में आम लोगों को राहत मिली है। यह सुविधा सभी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाएगी। व्हाट्सऐप से बिजनेस लोन लेते समय पूरी जानकारी ठीक से दें। इसलिए आगे कोई दिक्कत नहीं होगी।