File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: 5G सर्विसेस (5G Services Launching Date) की लॉन्चिंग डेट पर फ़िलहाल अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) के बाद से ही लोग 5G नेटवर्क (5G Network) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अभी तक टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च करने की कोई तय तारीख बताई नहीं है। ऐसे में केंद्रीय आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Union IT Minister Ashwini Vaishnav) ने जल्द भारत में 5G सर्विस शुरू होने के संकेत दिए हैं। 

    अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि, भारत में 12 अक्टूबर तक 5G सर्विस लॉन्च हो जाएगी।  जिसके बाद इसे दूसरे शहरों और कस्बों में विस्तार भी किया जाएगा। वह आगे कहते हैं कि, ‘हमें उम्मीद है कि 5G अगले दो से तीन साल में देश के हर कोने में पहुंच जाए। वहीं हमारी कोशिश है कि सर्विस अफोर्डेबल बनी रहे। साथ ही इंडस्ट्री शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाकों पर फोकस कर रही है।’

    केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि, ‘हम तेजी से 5G सर्विस को रोल आउट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस मामले में टेलीकॉम ऑपरेटर्स काम कर रहे हैं। वहीं इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि 5G सर्विस 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो सकती है। जिसके बाद इसे दूसरे शहरों और कस्बों में विस्तार किया जाएगा।’

    बता दें कि, 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 17,876 करोड़ रुपये की पेमेंट मिल चुकी है। हाल में हुए ऑक्शन के लिए Airtel, Jio, Vi (वोडाफोन आइडिया) और अडानी डेटा नेटवर्स ने यह भुगतान किया है। वहीं 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में टेलीकॉम कंपनियों ने 1।5 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई है। जिसमें सबसे  ज्यादा बोली जियो ने बोली लगाई है।