
मुंबई: टेक्नो कंपनी द्वारा मंगलवार को लॉन्च किए गए पहले फोल्डेबल फोन की अर्ली बर्ड सेल आज आयोजित की गई। इस सेल में फोन को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। देखा गया है कि यह फोन महज 20 मिनट में ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो जाता है। टेक्नो फोल्डेबल फोन दूसरे फोन के मुकाबले काफी सस्ता है। साथ ही इस फोन में दिए गए कमाल के फीचर्स की वजह से इस फोन को टेक्नो फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब 22 अप्रैल 2023 से प्री बुकिंग पर आकर्षक लॉन्च ऑफर्स शुरू होंगे।
दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च
Tecno कंपनी ने Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन को 12GB रैम प्लस 256GB और 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इन फोन की कीमत क्रमश: 88,888 रुपये और 99,999 रुपये है। यह फोन मेड इन इंडिया फोन है। क्योंकि, यह फोन मेड इन इंडिया है। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज दोपहर 12 बजे Amazon पर आयोजित की गई। लेकिन, यह फोन महज 20 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन में 7.85 इंच की मेन स्क्रीन अल्ट्रा फ्लैट है। तो 6.42 इंच कर्व्ड सब स्क्रीन दी गई है।
8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
इसमें डुअल LTPO AMOLED है। फोन का रेजोल्यूशन 2000 x 2296 पिक्सल है। फोन Android 13, HiOS 13 Fold पर चलता है। फोन Mediatek Dimensity 9000+ (4 एनएम) द्वारा संचालित है। फोन में 50-मेगापिक्सल f/1.9 वाइड, 50-मेगापिक्सल f/2.0 टेलीफोटो और 13-मेगापिक्सल f/2.2 अल्ट्रावाइड है। फोन में 16 मेगापिक्सल का f/2.5 सेल्फी कैमरा है। फोन को 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 3,703 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इस फोन में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट यानी 6 महीने के लिए दिया जाएगा। साथ ही 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी। फ्री पिक एंड ड्रॉप रिपेयर की सुविधा भी दी जाएगी।