दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 30 Plus 5G स्‍मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन है, जिसे चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन एंट्री-लेवल 5G के तौर पर लॉन्च किया है। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Price

    चीनी बाजार में Honor Play 30 Plus 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को CNY 1,099 यानी करीब 13,100 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,299 यानी लगभग 15,500 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को CNY 1,499 यानी भारतीय करेंसी के अनुसार 17,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    इस डिवाइस को चार्म सी ब्लू, डॉन गोल्ड और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर्स और मैजिक नाइट ब्लैक शेड में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी।

    Specifications

    Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह फोन की स्क्रीन TUV रीनलैंड सर्टिफाइड है। Honor Play 30 Plus 5G में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड मैजिक UI 5।0 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है, हालांकि फोन में इसके लिए डेडिकेटेड स्लॉट नहीं दिया गया है।

    Camera

    फोटोग्राफी के लिए Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका 13MP का मेन सेंसर है। इसे सपोर्ट करने के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का शूटर दिया गया है। इस कैमरा ऐप में पोट्रेट मोड, पैनारोमा, HDR, वॉइस कंट्रोल फोटोग्राफी और AI फोटोग्राफी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    Battery and Connectivity  

    बात करें Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac दिए गए हैं। जबकि सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।