
नई दिल्ली: टेक कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन (Honor News Smartphone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X40 5G है, जिसे कंपनी ने चीन में पेश किया है। Honor X40 5G मार्केट में Honor X30 का अपडेट वर्जन माना जा रहा है। नए स्मार्टफोन Honor X40 5G का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से…
Price
Honor X40 5G में आपको कलरफुल क्लाउड, मो युकिंग और मैजिक नाइट ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की शुरुआत RMB 1,499 (17,161 रुपये) से होती है। जबकि फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 1,699 यानी 19,396 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज को RMB 1,999 यानी करीब 22,828 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। साथ ही 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत RMB 2,299 यानी लगभग 26,180 रुपये रखी गई है।
Specifications
Honor X40 5G में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और कर्व्ड एज हैं। फोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर आधारित मैजिक UI 6।1 पर काम करता है। यह फोन 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक पैक करता है। जबकि फोन में 7GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है।
Camera And Battery
Honor X40 5G में डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो, 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।