Photo - Infinix India
Photo - Infinix India

    Loading

    दिल्ली: Infinix ने भारत (India) में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Infinix Smart 7 पेश कर दिया है। इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें HD+ डिस्प्ले, 500nits पीक ब्राइटनेस, 6000mAh बैटरी और 13MP कैमरा भी है। कंपनी ने बेहद कम कीमत में इतने सारे फीचर्स पेश किए हैं। आइए जानते हैं Infinix Smart 7 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…

    सिंगल वेरिएंट ने भारतीय बाजार में एंट्री 

    Infinix Smart 7 के सिंगल वेरिएंट ने भारतीय बाजार (Indian Market) में एंट्री कर ली है। फोन की कीमत 7,299 रुपये है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए 27 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को Azure Blue, Emerald Green और Night Black नाम से तीन रंगों में पेश किया है। Infinix Smart 7 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। जो HD+ (1612 × 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के टॉप पर बीच में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। पिछले हिस्से पर आपको वेव पैटर्न के साथ एंटी-बैक्टीरियल बैक पैनल मिलता है।

    3GB तक वर्चुअल रैम 

    फोन का वजन 207 ग्राम और डाइमेंशन 75.63×164.2×9.37 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के लिए Unisoc SC9863A1 चिपसेट का उपयोग करता है, जिसे ग्राफिक्स के लिए Power VR GPU के साथ जोड़ा गया है। इस फोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही, यूज़र्स जरूरत पड़ने पर 3GB तक वर्चुअल रैम (Virtual Ram) मिल सकता है और कुल 7GB RAM है। यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 12 पर चलता है। नए स्मार्ट 7 मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि मुख्य कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का सेंसर है, जोड़ी को 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश भी मिलता है।  पावर बैकअप के लिए Infinix Smart 7 में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक (Face Unlock) मिलता है।