शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE, जानें खासियत और कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी iQoo ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये दो लेटेस्ट स्मार्टफोन आईकू निओ 5एस (iQoo Neo 5S) और आईकू निओ 5 एसई (iQoo Neo 5 SE) है, जिसे कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। जिसमें दमदार प्रोसेसर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी गई है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे विस्तार से…

    iQoo Neo 5S की स्पेसिफिकेशन

    iQoo Neo 5S स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    शानदार फोटोग्राफी के लिए आईकू निओ 5एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

    iQoo Neo 5 SE के फीचर्स

    iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है, जो 12 जीबी रैम के साथ आता है। इस डिवाइस में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5।1 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कैमरे के तौर पर आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मेन लेंस 50MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का शूटर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

    iQoo Neo 5S की कीमत

    iQoo Neo 5S को चीनी बाजार में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसके कीमत कुछ इस प्रकार है…

    आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, कीमत – 2699 चीनी युआन यानी लगभग 32,100 रुपये

    आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत – 2899 चीनी युआन यानी करीब 34,500 रुपये

    आईकू निओ 5 एस स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत – 3199 चीनी युआन यानी तकरीबन 38,000 रुपये 

    iQoo Neo 5 SE की कीमत

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, कीमत – 2199 चीनी युआन यानी लगभग 26,100 रुपये

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत – 2399 चीनी युआन यानी तकरीबन 28,500 रुपये

    आईकू निओ 5 एसई स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत – 2599 चीनी युआन यानी करीब 31,000 रुपये