Photo - iQOO India
Photo - iQOO India

    Loading

    दिल्ली: मोबाइल कंपनी iQOO ने अभी हाल ही में अपनी IQoo 11 5G को लॉन्च (Mobile Launch) किया था। और अब iQOO Neo 7 को 16 फरवरी को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च करने वाली है। भारत में Amazon और iQOO की वेबसाइट्स पर इसके लिए पेज उपलब्ध हैं। यह फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है तो ऐसे में कंपनी धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर रही है। यहां हम आपको iQOO Neo 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं। iQOO Neo 7 भारत के पहले डाइमेंसिटी 8200 बेस्ड स्मार्टफोन के तौर पर आ सकता है। फोन के लैंडिंग पेज में अब रैम और स्टोरेज का खुलासा हुआ है। साथ ही इसमें इसके वेरिएंट के कॉन्फिगरेशन की भी जानकारी है। यहां हम आपको iQOO Neo 7 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

    रैम और स्टोरेज के साथ 

    iQOO Neo 7 में RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं एक्सटेंडेड रैम 3.0 टेक्नोलॉजी के जरिए 8GB तक वर्चुअल रैम होगी। Dimensity 8200 पर बेस्ड नियो 7 ने AnTuTu पर 893,690 स्कोर किया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कोर डिवाइस के 12 जीबी RAM + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह Neo 7 का टॉप वेरिएंट हो सकता है। iQOO Neo 6 को भारत में बीते साल पेश किया गया था। यह फोन दो ऑप्शन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में आएगा। इसलिए यह उम्मीद है कि Neo 7 इसी रैम और स्टोरेज के साथ भी आ सकता है।

    3D कूलिंग सिस्टम और 120W फास्ट चार्जिंग से लैस

     कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि iQOO Neo 7 में 6.78 इंच की AMOLED E5 डिस्प्ले मिलेगी, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह 3D कूलिंग सिस्टम और 120W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में OIS इनेबल्ड ट्रिपल कैमरा यूनिट है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में आएगा।