टेक मार्केट में जल्द नज़र आएगा Motorola का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन, जानें क्या होगी खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए काफी मशहूर है। इस कंपनी के स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आते हैं। दरअसल, मोटोरोला अपने यूज़र्स की ज़रूरत का ख्याल रखते हुए बजट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करता है। इसके स्मार्टफोन मार्केट में हमेशा से ही हिट रहे हैं। इसी कड़ी में मोटोरोला अब अपना एक और स्मार्टफोन काम कर रहा है। यह मॉडल कई मायनों में खास होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra) फ्लैगशिप फोन के नाम से जल्द लॉन्च हो सकता है। 

    Motorola Edge 30 Ultra फोन को फ्रंटियर (Motorola Frontier) कोडनेम दिया जा सकता है। यह कई शानदार फीचर्स से लैस होगा, लेकिन इसकी सबसे ज़्यादा खास बात इसका कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए खास माना जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

    कैमरा होगा खास 

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फ्रंटीयर कोडनेम/एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra) पर लगभग सभी काम कर चुकी है। इस स्मार्टफोन को मोटो एज एक्स 30 (Motorola Edge X 30) का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है। जिसमें इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा (Camera) दिया जा सकता है। बता दें कि अभी तक किसी भी कंपनी ने 200MP वाला स्मार्टफोन मार्केट में पेश नहीं किया है। ऐसे में यह स्मार्टफोन सबसे पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो 200MP के साथ आएगा। 

    Specifications

    Motorola Edge 30 Ultra फोन में 6.674 इंच का OLED कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया जा सकता है, इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले (Display) होगा। ऐसी चर्चा हो रही है कि इस स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और यह OV60A ओम्नी विजन कैमरा होगा। यह नया मॉडल स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 8 जेन 1 चिप पर चलेगा। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। एक मॉडल 8 जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला होगा, तो दूसरा 12 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला होगा। 

    Battery And Camera 

    Motorola Edge 30 Ultra फोन की सबसे खास बात इसका बैक कैमरा होगा। जिसका 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरे के अलावा इसकी दूसरी खासियत फास्ट चार्जिंग होगी। इसमें 125w का फास्ट चार्जर (Fast Charging Phone) होगा,  जो वायर को सपोर्ट करेगा। इसमें 50 w का वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा सकता है।