Photo - Moto India
Photo - Moto India

Loading

दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने Moto G73 5G स्मार्टफोन की कीमत कम करने के बाद अब Moto G62 5G स्मार्टफोन की कीमत (Price) भी कम कर दी है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल अगस्त (August) में लॉन्च (Launch) किया था। लॉन्च के बाद अब कंपनी ने अपने मिड-रेंज फोन (Mid Range Phone) को सस्ता कर दिया है। फोन की नई कीमत की जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दी है। यूजर्स को आकर्षित करने के लिए फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं। हम इसके बारे में और जानेंगे…

मोटो G62 5G की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने Moto G62 5G स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में 2 वेरिएंट में लॉन्च किया था। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये थी। साथ ही इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 19,999 रुपये थी. फोन की कीमत कम करने के बाद अब कंपनी ने फोन के 6GB रैम (Ram) वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये कर दी है. जबकि 8GB रैम वेरिएंट को 3,000 रुपये के डिस्काउंट (Discount) के बाद 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Moto G62 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। 

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Tripple Camara Setup) है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 20W टर्बोचार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।