PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने Reno series में दो नए स्मार्टफोन्स भारत (India) में लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन को पेश किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फोटोग्राफी पर फोकस किया गया है। इन दोनों फ़ोन्स में बहुत अंतर भी है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

    Oppo Reno 8 Specifications

    Oppo Reno 8 स्मार्टफोन में प्लास्टिक बिल्ड मिलेगा। इसमें 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek 1300 प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, इसमें OV02B10 2-मेगापिक्सल सेंसर की जगह 2-मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

    Oppo Reno 8 Pro Specifications

    Oppo Reno 8 Pro में ग्लास बैक दिया गया है। इसमें 6.7-इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है। ये स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 पर आधारित है। फोन के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है,। जो 80W चार्जर के साथ आती है। 

    Oppo Reno 8 And Oppo Reno 8 Pro Price 

    Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro दोनों स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। Oppo Reno 8 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। जबकि इसके प्रो मॉडल के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 45,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

    ग्राहक Oppo Reno 8 को Shimmer गोल्ड और Shimmer ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। जबकि प्रो मॉडल को Glazed ग्रीन और Glazed ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं Reno 8 की सेल 25 जुलाई से जबकि Reno 8 Pro की सेल 19 जुलाई से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन्स को Oppo India या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।