5000mAh बैटरी के साथ Realme V11s 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च (New Realme Smartphone Launch) कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी वी 11 एस 5G (Realme V11s 5G) है। कंपनी ने इसे घरेलू बाजार (China Market) में पेश किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रियलमी वी 11 एस 5जी स्मार्टफोन में दमदार बैटरी सपोर्ट (Battery Support) भी दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

    Specifications

    Realme V11s 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में Mali G57 सीपीयू का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme V11s 5G स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर आधारित है।

    Camera

    Realme V11s 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया  है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का लेंस है। इसके साथ ही एलईडी लाइट का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एक सेंसर दिया गया है, जो फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच के रूप में मौजूद है। 

    Battery And Connectivity

    Realme V11s 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट बटन की सुविधा दी गई है। यह सेंसर फोन के पावर बटन में लगा है। 

    Price

    Realme V11s 5G स्मार्टफोन के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी लगभग 18,200 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।