File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) आज यानी 18 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन Realme 9i है, जिसे आज दोपहर 12:30 बजे भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को वर्चुअल इवेंट (Virtual event) द्वारा लॉन्च करेगी। इसका इवेंट यूज़र्स कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक और यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। फोन में DRE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से फोन के रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications

    Realme 9i स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90Hz होगा। फोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम होगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

    Camera

    Realme 9i के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो लेंस दिए जा सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा। इस फ़ोन में फोन में 6 जीबी रैम के अलावा 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। 

    Price

    Realme 9i स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपये से लेकर 14,499 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, Realme 9i के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को हाल ही में वियतनाम में लांच किया गया था, जहां उसकी कीमत करीब 20,600 रुपये रखी गई थी।