Realme Narzo 50 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट आज देंगे भारत में दस्तक, जानें क्या होगी खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) आज यानी 24 सितंबर को भारत में नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है। कंपनी आज रियलमी नार्जो 50 सीरीज (Realme Narzo 50 Series), रियलमी बैंड 2 (Realme Band 2) और स्मार्ट टीवी निओ (Smart Tv Neo) को पेश करने वाली है। अगर रियलमी नार्जो 50 सीरीज की बात करें तो इसके तहत कंपनी नार्जो 50 ए (Realme Narzo 50A) और नार्जो 50 आई (Realme Narzo 50i) को लॉन्च किया जाएगा। यह दोनों स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस होंगे। इन स्मार्टफोन्स में दमदार बैटरी (Jambo Battery) सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी निओ में डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) के साथ 32 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। 

    Launching Event

    रियलमी के अनुसार, रियलमी नार्जो 50 सीरीज, रियलमी बैंड 2 और रियलमी स्मार्ट टीवी निओ का लॉन्चिंग इवेंट आज दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। यूज़र्स इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं। इन डिवाइस की कीमत लॉन्चिंग के दौरान ही ग्राहकों को पता चलेगा। भारत में रियलमी ब्रांड का मार्केट काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में रियलमी यूज़र्स को इन डिवाइस का बेसब्री से इंतज़ार था। 

    Realme Narzo 50 Series

    रियलमी नार्जो 50 सीरीज के कई लीक्स भी सामने आ चुकी है। जिसके मुताबिक, नार्जो 50 आई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर होगा। जबकि इसमें 2MP का पोट्रेट और मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ नार्जो 50 ए 6000mAh की बैटरी से लैस होगा। 

    Realme Band 2

    बता दें कि, रियलमी बैंड 2 को मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इस बैंड की कीमत 139RM रखी गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फिटनेस बंद को भारत में 2,000 से 4,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी बैंड 2 में 1.4 इंच का डिस्प्ले है। यह फिटनेस बैंड GH3011 और SpO2 सेंसर के साथ आता है। इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

    Realme Smart Tv Neo

    माइक्रोसाइट की मानें तो, रियलमी स्मार्ट टीवी 32 इंच के बेजल-लेस एलईडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लो-ब्लू लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे यूजर्स को आंखों को नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा शानदार साउंड के लिए स्मार्टटीवी निओ में 20 वॉट के डुअल स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो दिया जा सकता है।