आज लॉन्च होंगे Realme Q5 सीरीज के स्मार्टफोन्स, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरे से होंगे लैस

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme आज यानी 20 अप्रैल को अपनी दमदार स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी यह आगामी सीरीज Realme Q5 है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Realme Q5 Pro, Realme Q5 और Realme Q5i को लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही रियलमी Q5 और Q5 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में TENAA लिस्टिंग से पता चलता है। तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से… 

    Realme की Q5 सीरीज को कंपनी फिलहाल चीन में लॉन्च करेगी। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाहर भी उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन इन फोन्स का एक अलग नाम होगा। Realme Q5 सीरीज का लॉन्च इवेंट यूज़र्स चाहें तो Weibo हैंडल के जरिए लाइव-स्ट्रीम पर देख सकते हैं। 

    Realme Q5 Pro Sepecifications

    Realme Q5 Pro में 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी रहेगा। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड) और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

    Realme Q5 Features

    Realme Q5 में 6.58-इंच LCD FHD+ पैनल दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है, जो 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। जबकि सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। 

    Realme Q5i Specifications

    Realme Q5i में 6.58-इंच LCD FHD+ 90Hz स्क्रीन मौजूद है। यह डाइमेंशन 810 पावर्ड स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 33W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के टूर पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर, और 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है। यह तीनों स्मार्टफोन Android 12 OS और Realme UI 3.0 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1,199 युआन (14,300 रुपये) हो सकती है।