PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन (Redmi new Smartphone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Redmi K50 Ultra है, जिसे फ़िलहाल चीन (China) में पेश किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के मॉडल बाजार में पेश किए हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से… 

    Specifications

    Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, यह OLED डिस्प्ले है। फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन चार अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है। जिसमें 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम, 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल शामिल हैं। यह फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। 

    Camera And Battery 

    Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इनमें 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा भी फ्लैश लाइट के साथ मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है, जो 120 W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई, डुअल सिम जैसे सभी फीचर्स इस फोन में है। 

    Price 

    Redmi K50 Ultra के 8GB-128GB वेरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 35,400 रुपये है। इस स्मार्टफोन के 8GB-256 GB वेरिएंट की कीमत करीब 39,000 रुपये है। जबकि 12GB-256GB वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये है। वहीं 12GB-512GB वेरिएंट को करीब 47,200 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ है।