Redmi Note 12 series
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: चीन की दिग्गज टेक कंपनी रेडमी (Redmi New Smartphone) जल्द ही एक नई फ्लैगशिप सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के आगामी सीरीज का नाम Redmi Note 12 होगा। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus को लॉन्च किया जा सकता है।

    Redmi Note 12 सीरीज के लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुके हैं, जिसमें इसके फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है। कंपनी की यह अपकमिंग सीरीज अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है। 

    बता दें कि, कंपनी ने इस से पहले रेडमी ने Note 11 सीरीज को पेश किया है। जिसमें Redmi Note 11 Pro 5G, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। तो चलिए अब जानते हैं आगामी Redmi Note 12 सीरीज के बारे में विस्तार से… 

    लीक रिर्पोटस के अनुसार, Redmi Note 12 सीरीज में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। रेडमी की इस अपकमिंग सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसका 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा। 

    हालांकि 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सिर्फ प्रो मॉडल और प्रो प्लस मॉडल में ही दिया जा सकता है। इससे ज़्यादा फोन की कोई स्पेसिफिकेशन फ़िलहाल सामने नहीं आई हैं। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज की लॉन्च डेट करीब आने पर इसके सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा हो जाएगा।