आज लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के दो स्मार्टफोन, जानें क्या होगी खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung Event) आज 17 मार्च को एक इवेंट आयोजित कर रहा है। कंपनी अपने इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज (Samsung Galaxy A Series) के तहत कई नए स्मार्टफोन का ऐलान करने वाली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी A53 5G और गैलेक्सी A73 5G (Samsung Galaxy A53 5G and Galaxy A73 5G) को लॉन्च कर सकती है। यूज़र्स चाहे तो इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है। 

    Specifications

    सैमसंग गैलेक्सी ए73 (Samsung Galaxy A73) में 6.52-इंच की स्क्रीन मिलेगी, जबकि गैलेक्सी ए53 5जी (Galaxy A53 5G) में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों डिवाइस पर 120 हर्ट्ज के पैनल होंगे। गैलेक्सी ए53 5जी में Exynos 1200 SoC को हुड के नीचे पैक करने की उम्मीद है। वहीं, गैलेक्सी A73 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आएगा। यह चिप गैलेक्सी F23 और वनप्लस नॉर्ड CE स्मार्टफोन में भी मौजूद है। 

    Camera and Battery 

    फोटोग्राफी की बाते करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A53 5G और गैलेक्सी A73 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इनमें, अलग-अलग सेंसर देखने मिल सकते हैं। गैलेक्सी A53 की बात करें तो इसमें 64-मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 

    वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A73 में 108mp का प्राइमरी कैमरा और 12mp + 8mp का कैमरा और 2mp का सेंसर हो सकता है। गैलेक्सी A सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो, इसमें 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।