Samsung जल्द भारत में लॉन्च करेगा M-सीरीज़ का पहला 5G स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

    Loading

    नई दिल्ली.  प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung जल्द अपने M-सीरीज़ का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 है। यह स्मार्टफोन (Smartphone) जल्द भारत (India) में दस्तक देगा। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट (Launching Date) का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस है। वहीं इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशनस साइट पर स्पॉट (Spot) भी किया गया है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन Galaxy A42 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। 

    Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को मॉडल नंबर SM-M426B के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही  यह फोन 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में मॉडल नंबर SM-M426B के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही ब्लूटूथ SIG साइट पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन में यूज़र्स को ड्यूल बैंड (2।4GHz और 5GHz) वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। 

    इससे पहले 3C सर्टिफिकेशनस वेबसाइट पर भी Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड होगा। वहीं फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy M42 के रियर में एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं 128GB का इन-बिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है।