Realme GT सीरीज के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन आज भारत में देंगे दस्तक, जानें कितनी होगी कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme आज यानी 18 अगस्त को अपने नए सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह अपकमिंग सीरीज Realme GT Series है, जिसके तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। यह दो आगामी स्मार्टफोन Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition है, जो दमदार फीचर के साथ लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स भी सामने आ चुकी हैं। जिनके मुताबिक, यह दोनों डिवाइस पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश किए जाएंगे। 

    Launching

    Realme GT Series को आज दोपहर 12।30 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगी या नहीं। 

    Realme GT 5G Specifications

    Realme GT 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच के बड़े डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम दी जाएगी। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। 

    Realme GT Master Edition Specifications

    Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में 120Hz वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है।

    Realme GT 5G And Realme GT Master Edition Price

    अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme GT 5G स्मार्टफोन को 8GB/128GB और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इनकी कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, Realme GT Master Edition को भी दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जिसकी शुरुआती कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जाएगी।