PIC: Mukul Sharma/Twitter
PIC: Mukul Sharma/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) आज अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी के यह आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X80 है, जिसके तहत कंपनी Vivo X80 और Vivo X80 Pro को आज यानी 18 मई 2022 को भारतीय बाजार पेश करेगी। कंपनी इन दिनों स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। यह दोनों स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस होंगे और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएंगे। तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से..

    Price

    वीवो (Vivo) ने Vivo X80 सीरीज के लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा कर दी थी। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, Vivo X80 स्मार्टफोन को 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा। जबकि Vivo X80 Pro को कंपनी 65,000 रुपये में लॉन्च करेगी। 

    Vivo X80 Specifications

    Vivo X80 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1800/2400 पिक्सल होगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 9000 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500mAh बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

    वहीं कैमरे की बात करें तो Vivo X80 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस दिया जाएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

    Vivo X80 Pro Specifications

    Vivo X80 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच क्वाड का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। फ़ोन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा, जो 12 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। 

    कैमरे के लिए Vivo X80 Pro स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, इसके अलावा 48 मेगापिक्सल 5X पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Vivo X80 Pro में पावर बैकअप के लिए 4700mAh बैटरी दी जाएगी। जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।