तीन रियर कैमरों के साथ Vivo Y20 (2021) स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Loading

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफ़ोन Vivo Y20 (2021) है, जिसे मलेशिया में पेश किया गया है। यह एक बजट डिवाइस है, लेकिन फिर भी इसमें शानदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। यह फ़ोन Vivo Y20 का अपडेट वर्ज़न माना जा रहा है, जिसे इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications-
Vivo Y20 (2021) स्मार्टफ़ोन में 6.51 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है, साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यूज़र्स चाहें तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड कि मदद से बढ़ा भी सकते हैं। यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। इसके अलावा इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, 4जी और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।

Camera-
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20 (2021) स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13mp का प्राइमरी सेंसर, 2mp का सेकेंडरी शूटर और 2mp का तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8mp का कैमरा दिया गया है।

Price-
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Vivo Y20 (2021) की कीमत मलेशिया में MYR 599 यानी लगभग 10,900 रुपये है। यह फोन को दो कलर डॉन व्हाइट और नेब्युला ब्लू में लॉन्च किया गया है। हांलाकि, कंपनी ने अभी तक भारत या अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई भी जानकरी नहीं दी है।