PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफोन (Vivo New Smartphone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y52 5G (2022) है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें यूज़र्स को बड़ी स्क्रीन मिलती है। साथ ही दमदार बैटरी सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि इससे पहले वीवो के इस स्मार्टफोन को मई, 2021 में यूरोप में Vivo Y52 5G के नाम से पेश किया गया था। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

    Specifications

    Vivo Y52 5G (2022) स्मार्टफोन में 6.58 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसके राइट साइड में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM, 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, NFC, a USB-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल रहा है। 

    Battery And Camera

    Vivo Y52 5G (2022) स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका 48MP का मेन कैमरा है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस लगा है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। 

    Price 

    Vivo Y52 5G (2022) स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, इसे अभी फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत TWD 7,990 यानी लगभग 20,478 रुपये है। इसे कंपनी ने 2 कलर ऑप्शन Dark Night और Glacier Blue में पेश किया है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि इस स्मार्टफोन को कब तक भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।