Realme C3 भारत में लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये, 5000 mAh की बैटरी

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी ने यह फोन दो वेरिएंट में उतारा है। यह फोन 5000 mAh की दमदार बैटरी से लैस है। जानकारी के

Loading

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी ने यह फोन दो वेरिएंट में उतारा है। यह फोन 5000 mAh की दमदार बैटरी से लैस है। जानकारी के लिए बतादें कि इससे पहले कंपनी ने Realme C1 और Realme C2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

Realme C3 कीमत (Realme C3 Price in India) 
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सेल 14 फ़रवरी से शुरू होगी। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर तथा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। 

  1. 3GB RAM / 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रूपए
  2. 4GB RAM / 64GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रूपए

Realme C3 स्पेसिफिकेशन (Realme C3Specification)
यह फोन एंड्रॉयड 10 OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 है। बेहतर पर्फोमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दी गई है।

Realme C3 कैमेरा (Realme C3 Camera)
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इस फोन का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) 12 मेगापिक्सलऔर 2 मेगापिक्सल है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें खास बात है कि इस फोन के कैमरा से HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ 5,000 mAh की बैटरी है।