Alexander Zverev beats Ricardas Berankis to begin bid for 3rd Munich Open title

इससे पहले 2017 और 2018 में यहां खिताब जीतने वाले जेवरेव क्वार्टर फाइनल में इलिया इवाश्का से भिड़ेंगे।

    Loading

    म्यूनिख. अलेक्सांद्र जेवरेव (Alexander Zverev) ने रिकार्ड्स बेरानकिस (Ricardas Berankis) को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर म्यूनिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Munich Open Tennis Tournament) में अपने तीसरे खिताब के लिये दमदार शुरुआत की। शीर्ष वरीयता प्राप्त जेवरेवल ने छह ऐस जमाये, पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन का बचाव किया तथा पांच बार अपने 89वें रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी।

    इससे पहले 2017 और 2018 में यहां खिताब जीतने वाले जेवरेव क्वार्टर फाइनल में इलिया इवाश्का से भिड़ेंगे। बेलारूस के 107वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इवाश्का ने अमेरिकी क्वालीफायर मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-7 (7), 6-1, 6-2 से हराया। मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को छठी वरीयता प्राप्त डुसान लाजोविच को हराकर उलटफेर किया था।

    दूसरी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने पाब्लो कुएवास को 6-3, 6-4 से हराया जबकि जॉन मिलमैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुइडो पेला के चोट के कारण 6-4, 2-0 के स्कोर पर मैच से हट जाने से अगले दौर में जगह बनायी।